मंच पर सक्रिय योगदान न करने वाले सदस्यो की सदस्यता समाप्त कर दी गयी है, यदि कोई मंच पर सदस्यता के लिए दोबारा आवेदन करता है तो उनकी सदस्यता पर तभी विचार किया जाएगा जब वे मंच पर सक्रियता बनाए रखेंगे ...... धन्यवाद   -  रामलाल ब्लॉग व्यस्थापक

हास्य जीवन का अनमोल तोहफा    ====> हास्य जीवन का प्रभात है, शीतकाल की मधुर धूप है तो ग्रीष्म की तपती दुपहरी में सघन छाया। इससे आप तो आनंद पाते ही हैं दूसरों को भी आनंदित करते हैं।

हँसे और बीमारी दूर भगाये====>आज के इस तनावपूर्ण वातावरण में व्यक्ति अपनी मुस्कुराहट को भूलता जा रहा है और उच्च रक्तचाप, शुगर, माइग्रेन, हिस्टीरिया, पागलपन, डिप्रेशन आदि बहुत सी बीमारियों को निमंत्रण दे रहा है।

रविवार, 22 जुलाई 2012

गाँधीजीबचिए !!!!!!!! राष्ट्रपिता या भारत रत्न ?????


तमाम बचपन बापूजी को राष्ट्रपिता जाना.

कुछेक समय पहले किसी बिटिया ने सवाल किया - 

बापूजी को राष्ट्रपिता का संबोधन देने वाले कागजात पेश करें.

सरकार मूक रह गई.

अब सरकार ने खुलासा किया कि बापू को 'राष्ट्रपिता'  

का   संबोधन औपचाकिक तौर पर दिया ही नहीं गया.

मुझे डर है कि यह सरकार अपने उधेड़बुन में बचने बचाने के लिए ............... 

आपको भारत रत्न से सम्मानित न कर दे.

इनके समझ से परे है कि भारत के राष्ट्रपिता ,  

भारत रत्न  कैसे हो जाएंगे ????

सरकार अपनी हँसी  न ही उड़ाए तो बेहतर होगा. !!!!!!!


अयंगर.
9425279174.