मंच पर सक्रिय योगदान न करने वाले सदस्यो की सदस्यता समाप्त कर दी गयी है, यदि कोई मंच पर सदस्यता के लिए दोबारा आवेदन करता है तो उनकी सदस्यता पर तभी विचार किया जाएगा जब वे मंच पर सक्रियता बनाए रखेंगे ...... धन्यवाद   -  रामलाल ब्लॉग व्यस्थापक

शनिवार, 27 अगस्त 2011

पीएम ने कहा और अनशन टूट गया

पी एम भी हैं प्रसन्‍न
अन्‍ना भी हैं खुश
तोड़ने वाले हैं अनशन

पी एम ने बतलाया है
अभी अभी उनका संदेश
मेरे मोबाइल पर आया है

संदेश में लिखा है
कंप्‍यूटर प्रत्‍येक मर्ज की दवा है

टाइप करो CORRUPTION
कर्सर को वहीं मटकने दो
कंट्रोल प्‍लस ए दबाओ
फिर तुरंत डी दबाओ
कंट्रोल पर से
न ऊंगली हटाओ
देखना हुआ न चमत्‍कार
डिलीट हो गया
सारा भ्रष्‍ट्राचार

लेकिन इतनी जल्‍दी
मत खुश हो अन्‍ना
अभी रिसाइकिल में
जाकर बीन बजानी है
वहां से एम्‍पटी जगह
तुरंत खाली करानी है

उसके बाद न रहेगा भ्रष्‍टाचार
न मिलेगा करप्‍शन
चाहे करना सर्च
चाहे करना फाइंड
कितना ही लगाना माइंड

देखा मिट गया करप्‍शन
तोड़ दो अन्‍ना अपना अनशन

खाओ भरपेट राशन
अब मैं झाडूंगा भाषण
अगर नहीं आता कंप्‍यूटर चलाना
तो सीखकर आओ अन्‍ना, क्‍यों
इकट्ठा कर लिया है जमाना

जाओ अन्‍ना कंप्‍यूटर सीख कर आओ
यूं ही मत विश्‍वभर में कोहराम मचाओ
जाओ अन्‍ना कंप्‍यूटर सीख कर आओ

सारे विश्‍व का भ्रष्‍टाचार खुद अकेले मिटाओ
और सच कह रहा हं कि खूब ख्‍याति पाओ

9 टिप्पणियाँ:

कंप्‍यूटर प्रत्‍येक मर्ज की दवा है,

Really..!!

सारे विश्‍व का भ्रष्‍टाचार खुद अकेले मिटाओ
और सच कह रहा हं कि खूब ख्‍याति पाओ

badhiya

खाओ भरपेट राशन
अब मैं झाडूंगा भाषण
अगर नहीं आता कंप्‍यूटर चलाना
तो सीखकर आओ अन्‍ना, क्‍यों
इकट्ठा कर लिया है जमाना


हा हा हा कम्प्युटर नहीं तो कुछ भी नहीं

बहुत सही कहा....अन्ना जी को भी टेक्नालजी के साथ चलना होगा...तभी देश से जाएगा ..सारा भ्रष्‍ट्राचार

नई पुरानी हलचल से यहाँ चल कर आये.
अन्ना जी को आपने कम्पूटर सीखना बता दिया.
वाह! आपके शानदार व्यंग्य को नमन.

मुझे तो आप शायद कब का भुला चुके हैं.

टाइप करो CORRUPTION
कर्सर को वहीं मटकने दो
कंट्रोल प्‍लस ए दबाओ
फिर तुरंत डी दबाओ
कंट्रोल पर से
न ऊंगली हटाओ
देखना हुआ न चमत्‍कार
डिलीट हो गया
सारा भ्रष्‍ट्राचार

बहुत बढ़िया ... काश मिट जाता ऐसे ही भ्रष्टाचार ..:)

एक टिप्पणी भेजें

कृपया इन बातों का ध्यान रखें : -
***************************
***************************
1- लेख का शीर्ष अवश्य लिखें.
=====================================================
2- अपनी पोस्ट लिखते समय लेबल में अपना नाम अवश्य लिखें.
=====================================================
3- लेख की विधा जैसे व्यंग्य, हास्य कविता, जोक्स आदि लिखें.
=====================================================
4- तदुपरांत अपने पोस्ट/लेख के विषय का सन्दर्भ अपने-अनुसार लिखें.
=====================================================
*************************************************************
हास्य व्यंग ब्लॉगर्स असोसिएशन की सदस्यता लेने के लिए यहा क्लिक करे