
चूहा वहां आया और बोला
"मेरे भाई छोड़ दो नशा, आओ मेरे साथ भागो, देखो ये जंगल
कितना खुबसूरत है, आओ मेरे साथ दुनिया देखो"
चीते ने एक लम्हा सोचा फिर चूहे के साथ दौड़ने लगा.
आगे एक हाथी अफीम पी रहा था, चूहा फिर बोला,
"हाथी मेरे भाई छोड़ दो ये नशा , आओ मेरे साथ भागो, देखो ये जंगल
कितना खुबसूरत है, आओ मेरे साथ दुनिया देखो"
हाथी भी साथ दोड़ने लगा.
आगे शेर विस्की पीने की तैयारी कर रहा था, चूहे ने उसे भी वोही कहा.
शेर ने ग्लास साइड पर रखा और चूहे को 5- 6 थप्पड़ मारे.
हाथी बोला, "अरे ये तो तुम्हे ज़िन्दगी की तरफ ले जा रहा हैं,
क्यों मार रहे हो इस बेचारे को ?"
शेर बोला, "यह कमीना पिछली बार भी ऐसे ही कोकीन पी कर आया था
और मुझे 3 घंटे तक जंगल में
घुमाया था!".
3 टिप्पणियाँ:
ha ha ha ha ha
बहुत अच्छा , चूहे ने सबको दौड़ा दिया
very nice joks
good blog
एक टिप्पणी भेजें
कृपया इन बातों का ध्यान रखें : -
***************************
***************************
1- लेख का शीर्ष अवश्य लिखें.
=====================================================
2- अपनी पोस्ट लिखते समय लेबल में अपना नाम अवश्य लिखें.
=====================================================
3- लेख की विधा जैसे व्यंग्य, हास्य कविता, जोक्स आदि लिखें.
=====================================================
4- तदुपरांत अपने पोस्ट/लेख के विषय का सन्दर्भ अपने-अनुसार लिखें.
=====================================================
*************************************************************
हास्य व्यंग ब्लॉगर्स असोसिएशन की सदस्यता लेने के लिए यहा क्लिक करे