मंच पर सक्रिय योगदान न करने वाले सदस्यो की सदस्यता समाप्त कर दी गयी है, यदि कोई मंच पर सदस्यता के लिए दोबारा आवेदन करता है तो उनकी सदस्यता पर तभी विचार किया जाएगा जब वे मंच पर सक्रियता बनाए रखेंगे ...... धन्यवाद   -  रामलाल ब्लॉग व्यस्थापक

मंगलवार, 10 मई 2011

सभी परीक्षार्थी हैरान हुए......


रोहन परीक्षा दे रहा था, लेकिन हॉल में मौजूद परीक्षक लगातार घूम रही थी,

और नकल कर पाने का मौका ही नहीं मिल रहा था...

परेशान होकर रोहन ने एक चिट पर कुछ लिखकर परीक्षक के हाथ में थमा दिया...

परीक्षक ने चिट पढ़ी और चुपचाप जाकर कुर्सी पर शांत बैठ गई, परीक्षार्थियों की चांदी हो गई...

सभी परीक्षार्थी हैरान हुए, लेकिन फटाफट एक-दूसरे की मदद से उत्तरपुस्तिका भरने लगे...

परीक्षा खत्म होने के बाहर निकलते ही बच्चों ने रोहन को घेर लिया, और पूछा,

"यार, तूने मैडम को क्या लिखकर दिया था पर्ची में...?"

रोहन ने शरारती मुस्कुराहट के साथ जवाब दिया,

"मैंने लिखा था, मैडम, आपकी सलवार पीछे से फटी हुई है..."

11 टिप्पणियाँ:

बड़ा धॉसु आइडिया आया था दिमाग में।

फटाफट एक-दूसरे की मदद से उत्तरपुस्तिका भरने लगे.!!

बहुत बढ़िया। ये सब छात्र आगे जाकर भविष्य में नेता बनेंगे..!!

बहुत बढ़िया दिमाग लगाया मजा आ गया

नकल करने का क्या मस्त आइडिया निकला

एक टिप्पणी भेजें

कृपया इन बातों का ध्यान रखें : -
***************************
***************************
1- लेख का शीर्ष अवश्य लिखें.
=====================================================
2- अपनी पोस्ट लिखते समय लेबल में अपना नाम अवश्य लिखें.
=====================================================
3- लेख की विधा जैसे व्यंग्य, हास्य कविता, जोक्स आदि लिखें.
=====================================================
4- तदुपरांत अपने पोस्ट/लेख के विषय का सन्दर्भ अपने-अनुसार लिखें.
=====================================================
*************************************************************
हास्य व्यंग ब्लॉगर्स असोसिएशन की सदस्यता लेने के लिए यहा क्लिक करे