मंच पर सक्रिय योगदान न करने वाले सदस्यो की सदस्यता समाप्त कर दी गयी है, यदि कोई मंच पर सदस्यता के लिए दोबारा आवेदन करता है तो उनकी सदस्यता पर तभी विचार किया जाएगा जब वे मंच पर सक्रियता बनाए रखेंगे ...... धन्यवाद   -  रामलाल ब्लॉग व्यस्थापक

बुधवार, 25 मई 2011

दोनों में से कौन है मेरा बेटा !


एक गधा दूसरे गधे से मिला

तो
बोला-

"कहो यार कैसे हो?"
दूसरा बोला- "तुम वाकई गधे हो

एक
साल होने को आया
एक ही जगह बंधे हो

डाक्टरों
ने दल बदले
मगर तुमने

खूंटा
तक नहीं बदला।"
तभी बोल उठा पहला-

"सामने वाले बंगले में
दो नेता रहते हैं

रोज़
आपस में लड़ते हैं
एक कहता है

तुमसे गधा अच्छा


दूसरा
कहता है

गधे का बच्चा


और मैं यह जानना चाहता हूँ


कि
वो कौन-सा नेता नेता है जो मेरा बेटा है।



साभार
: कविता कोष, लेखक : श्री शैल चतुर्वेदी

9 टिप्पणियाँ:

बहुत बढ़िया , रामलाल जी आपने भी अपनी ही तस्वीर लगा ली ,,,,

इसमे कौन सी बड़ी बात है , दोनों ही आप के बेटे है

आजकल सारे गधे बहुत शर्मा रहे हैं..!!

क्यों?

क्योंकि, सारे गधों को, बहुत बरसों बाद पर्फार्म करने के लिए,
इतना बड़ा मंच मिला है।

और गधों के मालिक दुविधा में हैं, इतने सारे गधे एक साथ कहाँ पलायन कर गए?

हा..हा..हा..हा..!!

मजेदार कविता खोज कर लाते है आप !

सब नेता आप ही के तो वनसाज है

एक टिप्पणी भेजें

कृपया इन बातों का ध्यान रखें : -
***************************
***************************
1- लेख का शीर्ष अवश्य लिखें.
=====================================================
2- अपनी पोस्ट लिखते समय लेबल में अपना नाम अवश्य लिखें.
=====================================================
3- लेख की विधा जैसे व्यंग्य, हास्य कविता, जोक्स आदि लिखें.
=====================================================
4- तदुपरांत अपने पोस्ट/लेख के विषय का सन्दर्भ अपने-अनुसार लिखें.
=====================================================
*************************************************************
हास्य व्यंग ब्लॉगर्स असोसिएशन की सदस्यता लेने के लिए यहा क्लिक करे