मंच पर सक्रिय योगदान न करने वाले सदस्यो की सदस्यता समाप्त कर दी गयी है, यदि कोई मंच पर सदस्यता के लिए दोबारा आवेदन करता है तो उनकी सदस्यता पर तभी विचार किया जाएगा जब वे मंच पर सक्रियता बनाए रखेंगे ...... धन्यवाद   -  रामलाल ब्लॉग व्यस्थापक

गुरुवार, 19 मई 2011

कब मर रहे हैं - बीमा कब कर रहे हैं

हमारे एक मित्र हैं
रहने वाले हैं रीवाँ के
एजेंट हैं बीमा के
मिलते ही पूछेंगे-"बीमा कब कर रहे हैं।"

मानो कहते हो-"कब मर रहे हैं?"
फिर धीरे से पूछेंगे-"कब आऊँ
कहिए तो दो फ़ार्म लाऊँ
पत्नी का भी करवा लीजिए

एक साथ दो-दो रिस्क कवर कीजिए
आप मर जाएँ तो उन्हे फ़ायदा
वो मर जाएँ
तो आपका फ़ायदा।"

अब आप ही सोचिए
मरने के बाद
क्या फ़ायदा
और क्या घाटा

एक दिन बाज़ार में मिल गए

हमें देखते ही पिल गए
बोले-"चाय पीजिये।"
हमने कहा-"रहने दीजिए।"

वे बोले-"पान खाइए।"
हमने कहा-"बस, आप ही पाइए।"

शाम को घर पहुंचे

तो टेबिल पर उन्ही का पत्र रखा था
लिखा था - "फ़ार्म छोड़े जा रहा हूँ

सोच समझकर भर दीजिए
प्रीमियम के पैसे
बहिन जी से ले जा रहा हूँ
रसीद उन्हे दे जा रहा हूँ

फ़ार्म के साथ
प्रश्नावली भी नत्थी थी
फ़ार्म क्या था
अच्छी खासी जन्मपत्री थी

हमने तय किया
प्रश्नो के देंगे
ऐसे उत्तर
कि जीवन-बीमा वाले
याद करेंगे जीवन भर

एक-एक उत्तर मे झूल जाएंगे
बीमा करना ही भूल जाएंगे

प्रश्न था-"नाम?"

हमने लिख दिया-"बदनाम।"

-"काम"
-"बेकाम।"

-"आयु?"
-"जाने राम।"

-"निवास स्थान?"
-"हिन्दुस्तान।"

-"आमदनी?"
-"आराम हराम।"

-"ऊचाँई?"
-"जो होनी चहिए।"

-"वज़न?"
-"ऊचाँई के मान से।"

-"सीना"
-"नहीं आता।"

-"कमर?"
-"सीने के मान से।"

-"कोई खराब आदत?"
-"हाँ है

शराब, गांजा, अफ़ीम
मीठा लगता है नीम।"

-"कोई बीमारी है?"
-"हाँ, दिल की

उधारी के बिल की
होती है धड़धड़ाहट
पेट में गड़गड़ाहट

माथे में भनभनाहट
पैरो में सनसनाहट
डॉक्टर कहता है-'टी.बी.' है।

और सबसे बड़ी बीमारी
हमारी बीवी है।"

-"कोई दुश्मन है?"
-"हाँ है
निवासी रीवाँ का
एजेंट बीमा का।"

भर कर भेज दिया फ़ार्म

इस इम्प्रेशन में
कि भगदड़ मच जाएगी कारपोरेशन में

मगर सात दिन बाद
सधन्यवाद
पत्र प्राप्त हुआ-

"आपको सूचित करते हुए
होता है हर्ष
कि आपका केस
रजिस्टर हो गया है इसी वर्ष।"

प्रस्तुत कविता पृसिद्ध हास्य कवी श्री शैल चतुर्वदी जी की है और कविता कोष से साभार ली गयी है

8 टिप्पणियाँ:

आपका केस
रजिस्टर हो गया है इसी वर्ष।

हम सब को रजिस्टर करवा लेना चाहिए?

बहुत बढ़िया, आपको ही नानी याद दिलवा दी बीमा कंपनी वालों ने

और सबसे बड़ी बीमारी
हमारी बीवी है।" हा हा हा सत्य है बीबी ऐसी है बिमारी रोज पिटने पर भी लगती है प्यारी

एक टिप्पणी भेजें

कृपया इन बातों का ध्यान रखें : -
***************************
***************************
1- लेख का शीर्ष अवश्य लिखें.
=====================================================
2- अपनी पोस्ट लिखते समय लेबल में अपना नाम अवश्य लिखें.
=====================================================
3- लेख की विधा जैसे व्यंग्य, हास्य कविता, जोक्स आदि लिखें.
=====================================================
4- तदुपरांत अपने पोस्ट/लेख के विषय का सन्दर्भ अपने-अनुसार लिखें.
=====================================================
*************************************************************
हास्य व्यंग ब्लॉगर्स असोसिएशन की सदस्यता लेने के लिए यहा क्लिक करे