तबीब कसाई हो गए? (व्यंग गीत ।)
चेहरे की चमक, तेरी जेब की खनक,
सब कुछ देखो, हवा - हवाई हो गए..!!
मुफ़्त में तबीब ये बदनाम हो गए ?
जब से तबीब, इलीस कसाई हो गए ?
( इलीस = धर्म मार्ग से भ्रष्ट, शैतान )
अंतरा-१.
इन्सानियत की तो, ऐसी की तैसी..!!
साँठ - गाँठ है ज़िंदा, वैसे की वैसी..!!
नेता - बीमा - लेब, सब लुगाई हो गए..!!
जब से तबीब, इलीस कसाई हो गए ?
अंतरा-२.
कौन अंग दायाँ, कौन सा है बायाँ..!!
कौन यहाँ बच्चा, कौन यहाँ बुढ़ा..!!
हाड़ - मांस पिघल के, दवाई हो गए..!!
जब से तबीब, इलीस कसाई हो गए ?
अंतरा-३.
कहाँ है ग़रीबी, कहाँ के तुम ग़रीब..!!
गुर्दे की क़िमत सुन, खुल जाएगा नसीब..!!
बदन - दवा - दारू, महँगाई हो गए..!!
जब से तबीब, इलीस कसाई हो गए ?
(गुर्दा = कीडनी)
अंतरा-४.
कहाँ के ये ईश्वर, कहाँ के ये गोड़..!!
ऐंठे - जीते - मरते, है सब गठजोड़..!!
अस्पताल सोने की खुदाई हो गए..!!
जब से तबीब, इलीस कसाई हो गए ?
अंतरा-५.
तुलसी - हलदी - हरडे, अनर्थ हो गए..!!
ग्रंथ ये पुराने, सब व्यर्थ हो गए..!!
माँ के सारे नुस्खे दंगाई हो गए..!!
तब से तबीब, इलीस कसाई हो गए ?
(दंगाई = उपद्रवकारी)
मार्कण्ड दवे । दिनांक - २७ -११ - २०११.
2 टिप्पणियाँ:
वाह भई मार्कण्ड जी बढ़िया.
nice
एक टिप्पणी भेजें
कृपया इन बातों का ध्यान रखें : -
***************************
***************************
1- लेख का शीर्ष अवश्य लिखें.
=====================================================
2- अपनी पोस्ट लिखते समय लेबल में अपना नाम अवश्य लिखें.
=====================================================
3- लेख की विधा जैसे व्यंग्य, हास्य कविता, जोक्स आदि लिखें.
=====================================================
4- तदुपरांत अपने पोस्ट/लेख के विषय का सन्दर्भ अपने-अनुसार लिखें.
=====================================================
*************************************************************
हास्य व्यंग ब्लॉगर्स असोसिएशन की सदस्यता लेने के लिए यहा क्लिक करे