चिथड़ा-चिथड़ा सा कफ़न ।
(व्यंग गीत ।)
सड़े - गले भ्रष्ट नेता और मेरे मुन्ने की अम्मा,
जैसे ही एक और सवेरा हुआ ? सब याद आ गए..!!
अंतरा-१.
संसद का गला फाड़ निकम्मा, घर में मुन्ने की अम्मा,
जैसे ही थैला राशन का पकड़ा, सब याद आ गए..!!
जैसे ही एक और सवेरा हुआ ? सब याद आ गए..!!
अंतरा-२.
मेरा कटा हुआ पॉकेट, बीबी का बिका हुआ लॉकेट,
जैसे ही मैंने ,जेब में हाथ ड़ाला ? सब याद आ गए..!!
जैसे ही एक और सवेरा हुआ ? सब याद आ गए..!!
अंतरा-३.
कैसे समझाऊँ महँगाई का फंडा, मुन्ने की अम्मा को ?
रात को दोनों, सो गये थे भूखे, अब याद आ गए..!!
जैसे ही एक और सवेरा हुआ ? सब याद आ गए..!!
अंतरा-४.
सूखा -सूखा अधमरा ये बदन, चिथड़ा-चिथड़ा सा कफ़न,
मैं और देश, जब ख़ड्डे में जा गिरे ? सब याद आ गए..!!
जैसे ही एक और सवेरा हुआ ? सब याद आ गए..!!
मार्कण्ड दवे । दिनांक-०३-०१-२०१२.
MARKAND DAVE
http://mktvfilms.blogspot.com (Hindi Articles)
5 टिप्पणियाँ:
बेहतरीन व्यंग्य।
यथार्थ का कटु चित्रण...
बहुत बेहतरीन और प्रशंसनीय.......
मेरे ब्लॉग पर आपका स्वागत है।संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं...
श्री मार्कंड दवे जी,
मैंने शिकायत या सुझाव पृष्ठ पर लिखा संदेश आपके ध्यनाकर्षण हेतु यहां संलग्न किया है.
आपके सूचनार्थ. आप अपना राय के अनुसार सुझाएं.
Rangraj Iyengar says: बृहस्पतिवार, 30 अगस्त, 2012 Reply
श्रीमान,
अब तो ऐसा विश्वास होने लगा है कि यह ब्लॉग बंद हो चला है. इस वर्ष के कुल लेखों में केवल तीन का नाम है - श्री मार्कंड दवे, श्री अर्शद अली और एम. आर.अयंगर.
क्या इसे जारी रखने का कोई औचित्य नजर आता है.
मैं इस पर अपने लेख देना रोक रहा हूँ.
मुझे जानना है कि मेरी इस शिकायत या सुझाव को कौन कब देखता है और उनका प्रतिक्रिया क्या होती है.
अयंगर. 09425279174
8462021340
एक टिप्पणी भेजें
कृपया इन बातों का ध्यान रखें : -
***************************
***************************
1- लेख का शीर्ष अवश्य लिखें.
=====================================================
2- अपनी पोस्ट लिखते समय लेबल में अपना नाम अवश्य लिखें.
=====================================================
3- लेख की विधा जैसे व्यंग्य, हास्य कविता, जोक्स आदि लिखें.
=====================================================
4- तदुपरांत अपने पोस्ट/लेख के विषय का सन्दर्भ अपने-अनुसार लिखें.
=====================================================
*************************************************************
हास्य व्यंग ब्लॉगर्स असोसिएशन की सदस्यता लेने के लिए यहा क्लिक करे