हास्य जीवन का अनमोल तोहफा ====>
हास्य जीवन का प्रभात है, शीतकाल की मधुर धूप है तो ग्रीष्म की तपती दुपहरी में सघन छाया। इससे आप तो आनंद पाते ही हैं दूसरों को भी आनंदित करते हैं।
हँसे और बीमारी दूर भगाये====>आज के इस तनावपूर्ण वातावरण में व्यक्ति अपनी मुस्कुराहट को भूलता जा रहा है और उच्च रक्तचाप, शुगर, माइग्रेन, हिस्टीरिया, पागलपन, डिप्रेशन आदि बहुत सी बीमारियों को निमंत्रण दे रहा है।
Teacher: Water ka formula batao
Student: H2O MgCl2 CaSO4 AlCl3 NaOH
HNO3 H2SO4 HCl CO2
Teacher: Ye kya hai?
Student: Sir ye Municipality ka pani
hai..! :...