दो महिलाओं की मुलाकात स्वर्ग में हुई.
पहली - कहो बहिन, तुम्हारी मौत कैसे हुई ?
दूसरी - ज्यादा ठण्ड लगने के कारण. और तुम्हारी ?
पहली - हाई ब्लड प्रेशर के कारण. बात दरअसल यह
हुई कि मुझे अपने पति पर शक था. एक दिन मुझेपता चला कि
वो घर में किसी दूसरी औरत के साथ हैं. मैं फ़ौरन घर पहुंची तो
देखा कि मेरे पति आराम से अकेलेटीवी देख रहे हैं.
दूसरी - फिर क्या हुआ ?
पहली - खबर पक्की थी इसलिए मुझे विश्वास नहीं हुआ. मैंने उस
औरत को घर के कोने कोने में, तहखाने में, पर्दोंके पीछे, गार्डेन
में यहाँ तक कि अलमारी और संदूक तक में तलाश किया पर वह
नहीं मिली. मुझे इतनी टेंशन हुई कि मेरा ब्लड प्रेशर बहुत बढ़ गया
और मेरी मौत हो गई.
दूसरी - काश! तुमने फ्रिज और खोलकर देख लिया होता
तो आज हम दोनों जिन्दा होती........ !!!
पहली - कहो बहिन, तुम्हारी मौत कैसे हुई ?
दूसरी - ज्यादा ठण्ड लगने के कारण. और तुम्हारी ?
पहली - हाई ब्लड प्रेशर के कारण. बात दरअसल यह
हुई कि मुझे अपने पति पर शक था. एक दिन मुझेपता चला कि
वो घर में किसी दूसरी औरत के साथ हैं. मैं फ़ौरन घर पहुंची तो
देखा कि मेरे पति आराम से अकेलेटीवी देख रहे हैं.
दूसरी - फिर क्या हुआ ?
पहली - खबर पक्की थी इसलिए मुझे विश्वास नहीं हुआ. मैंने उस
औरत को घर के कोने कोने में, तहखाने में, पर्दोंके पीछे, गार्डेन
में यहाँ तक कि अलमारी और संदूक तक में तलाश किया पर वह
नहीं मिली. मुझे इतनी टेंशन हुई कि मेरा ब्लड प्रेशर बहुत बढ़ गया
और मेरी मौत हो गई.
दूसरी - काश! तुमने फ्रिज और खोलकर देख लिया होता
तो आज हम दोनों जिन्दा होती........ !!!
16 टिप्पणियाँ:
आ हा हा हा
बहुत बढ़िया लगा , मजा आ गया
फ्रिज को कैसे भूल गयी ! हा हा हा हा
फ्रिज और खोलकर देख लिया होता ,,,,,, हा हा हा
हा हा हा हा हा ..... हसी रुक ही नहीं रही है
सुंदर बहुत सुंदर
वाकई मजेदार है !
जैसा की आप सही की टिप्पणियॉ को पढ़कर लगा , कुछ अच्छा कुछ बुरा पर
ये इस मंच पर मेरी पहली पोस्ट है अतः आगे से इस बात का ध्यान रखा जाएगा
परंतु एक सवाल दिमाग मे उठ रहा है , यदि इस ब्लॉग पर कहानी नहीं लिखी जा सकती तो ऊपर मेनू बार मे कथा-कहानी नाम का तेग क्यो दिया गया है
हम दोनों जिन्दा होती
ha..ha..ha..ha..!!
महिलायें इसी तरह फ़ालतू की बातों में परेशान रहती हैं..
ड्रामा द ग्रेट डिक्टेटर्स
ये कैसी टिप्पणी है ?
जैसा की आप सही की टिप्पणियॉ को पढ़कर लगा , कुछ अच्छा कुछ बुरा पर
ये इस मंच पर मेरी पहली पोस्ट है अतः आगे से इस बात का ध्यान रखा जाएगा
वैसे जोक अच्छा है
जैसा की आप सही की टिप्पणियॉ को पढ़कर लगा , कुछ अच्छा कुछ बुरा पर
ये इस मंच पर मेरी पहली पोस्ट है अतः आगे से इस बात का ध्यान रखा जाएगा
ये कैसी टिप्पणी है
क्या बात है। मजा आ गया।
------
ओझा उवाच: यानी जिंदगी की बात...।
नाइट शिफ्ट की कीमत..
एक टिप्पणी भेजें
कृपया इन बातों का ध्यान रखें : -
***************************
***************************
1- लेख का शीर्ष अवश्य लिखें.
=====================================================
2- अपनी पोस्ट लिखते समय लेबल में अपना नाम अवश्य लिखें.
=====================================================
3- लेख की विधा जैसे व्यंग्य, हास्य कविता, जोक्स आदि लिखें.
=====================================================
4- तदुपरांत अपने पोस्ट/लेख के विषय का सन्दर्भ अपने-अनुसार लिखें.
=====================================================
*************************************************************
हास्य व्यंग ब्लॉगर्स असोसिएशन की सदस्यता लेने के लिए यहा क्लिक करे