मंच पर सक्रिय योगदान न करने वाले सदस्यो की सदस्यता समाप्त कर दी गयी है, यदि कोई मंच पर सदस्यता के लिए दोबारा आवेदन करता है तो उनकी सदस्यता पर तभी विचार किया जाएगा जब वे मंच पर सक्रियता बनाए रखेंगे ...... धन्यवाद   -  रामलाल ब्लॉग व्यस्थापक

बुधवार, 1 जून 2011

बीस बच्चों वाला बाप

प्रदर्शनी में
एक तम्बू के सामने
जोकर लगा था चिल्लाने में-

"आइए

बीस फुट लम्बा सांप देखिये एक आने में।"

तभी एक सज्जन पधारे
आधे पके थे
आधे कच्चे

साथ में थे बीस बच्चे


जोकर बोला - "बाहर क्यों खड़े हैं आप
भीतर देखिए बीस फुट लम्बा सांप
तोता गाता है
फ़िल्मी गाना
टिकिट सिर्फ एक आना।"

सज्जन बोले-"मेरे साथ तो बीस बच्चे हैं"
जोकर बोला-"बहुत अच्छे हैं
ये सब क्या आपके है?"

सज्जन बोले-

"जी हाँ, मुझ बदनसीब बाप के है।"
जोकर बोला-"जल्दी आइए
अपने बच्चों सहित
भीतर जाइए।"

सज्जन के भीतर जाते ही
जोकर प्रसन्न दीखने लगा
ज़ोरो से चीखने लगा-

"आइए, आइए

केवल दो आने में
तमाशे का मज़ा उठाइए
बीस फुट लंबा सांप देखिये
और साथ में
बीस बच्चों वाला बाप देखिये।"

साभार : कविता कोष, लेखक : श्री शैल चतुर्वेदी

12 टिप्पणियाँ:

सांप और बाप?

बाप...रे...सांप..!!

जोकर बोला - "बाहर क्यों खड़े हैं आप
भीतर देखिए बीस फुट लम्बा सांप
तोता गाता है
फ़िल्मी गाना
टिकिट सिर्फ एक आना।"

हाय वो कैसा था जमाना,
जब टिकट का दाम था 1 आना,

अच्छा लगा आपका ब्लॉग ! अच्छा व्यंग संकलन है

श्री शैल चतुर्वेदी की बात ही कुछ और थी

बड़ा ही मजेदार लिखा है

"आइए, आइए
केवल दो आने में
तमाशे का मज़ा उठाइए
बीस फुट लंबा सांप देखिये
और साथ में
बीस बच्चों वाला बाप देखिये।"

फोकट मे ?

@गजेन्द्र सिंह जी,

जोकर बोला - "बाहर क्यों खड़े हैं आप
भीतर देखिए बीस फुट लम्बा सांप
तोता गाता है
फ़िल्मी गाना
टिकिट सिर्फ एक आना।"

हाय वो कैसा था जमाना,
जब टिकट का दाम था 1 आना,

और 1 आने मे ही बीस बच्चो का बाप मुफ्त मे दिखाया जा रहा है !

पर आज हाय रे महंगाई ?

एक टिप्पणी भेजें

कृपया इन बातों का ध्यान रखें : -
***************************
***************************
1- लेख का शीर्ष अवश्य लिखें.
=====================================================
2- अपनी पोस्ट लिखते समय लेबल में अपना नाम अवश्य लिखें.
=====================================================
3- लेख की विधा जैसे व्यंग्य, हास्य कविता, जोक्स आदि लिखें.
=====================================================
4- तदुपरांत अपने पोस्ट/लेख के विषय का सन्दर्भ अपने-अनुसार लिखें.
=====================================================
*************************************************************
हास्य व्यंग ब्लॉगर्स असोसिएशन की सदस्यता लेने के लिए यहा क्लिक करे