राजनेता , जैसे कि नाम से ही प्रतीत होता होता हैं |
जन पे जबरन राज़ करने वाला राजनेता होता हैं ||
काला कौवा भी शरमा जायें |
लगा दे इनके इल्ज़ाम इस धरती पे,
तो ये फट जाए , भूचाल आ जाए ||
साँप को पूछो नेता को देखकर
भाग गए क्यूँ आप |
कहीं मुझे न काट ले रोकर बोले साँप ||
जहर तो इनमें इतना भरा की
टॉइलेट पे थूके तो 'हारपिक" से ज्यादा साफ़ होता हैं |
डाल दें किसी पे बुरी नज़र तो बंदा खड़े खड़े ही खाक होता है ||
राजनेता यारों ये गज़ब के होते हैं |
रात को कसम बाप की खाएं तो
अगली सुबह तक पड़ोसी शमशान में होते हैं ||
एक बार एक राजनेता के घर का कुत्ता
राजनीतिक माहौल से ऊब गया |
और निकला , घर से बाहर
शहर के गंदे नाले मैं जाकर डूब गया ||
आसपास के कुत्तों ने उसे निकाला ,
और डूबने का कारण पूछा
और डूबने का कारण पूछा
कुत्ता रोते हुए बोला ,
अब और ज़ुल्म हम सह नहीं सकते |
चाहे कुछ भी हो जाए
एक घर में दो कुत्ते अब रह नहीं सकते ||
|| मनसा ||
|| मनसा ||
मेरी नई रचना " मैं , मेरा बचपन और मेरी माँ (^_^) " पढ़ने के लिए यहाँ click करें |
मेरे मुख्य ब्लॉग को फॉलो कर मुझे हौसला नवाजने के लिए यहाँ क्लिक करे || मनसा ||
मेरे मुख्य ब्लॉग को फॉलो कर मुझे हौसला नवाजने के लिए यहाँ क्लिक करे || मनसा ||
10 टिप्पणियाँ:
बहुता ही मजेदार लिखा है .....
संभवतः यह इस मंच पर आप की पहली रचना है .... स्वागत है आप का ....
शुभकामनाए
zi shukriya
बढ़िया रचना ! मंच पर स्वागत
जहर तो इनमें इतना भरा की
टॉइलेट पे थूके तो 'हारपिक" से ज्यादा साफ़ होता हैं |
The Best..!! Thanks, and wellcome to Hasy-Vyang
एक घर में दो कुत्ते अब रह नहीं सकते बहुत बढ़िया
बहुत बढ़िया
राजनेताओं के बारे मैं अच्छा लिखा है
zi aap logo ka bahut bahut aabhar :)
kabhi tehlate tehlate http://creationsofmansa.blogspot.com par bhi aaiye
or waha ki posto par bhi commnet karke hausla afzai ki kripa kiziye (^_^)
टॉइलेट पे थूके तो 'हारपिक" से ज्यादा साफ़ होता हैं |
आखिर नेता का जहर है भाई !
एक टिप्पणी भेजें
कृपया इन बातों का ध्यान रखें : -
***************************
***************************
1- लेख का शीर्ष अवश्य लिखें.
=====================================================
2- अपनी पोस्ट लिखते समय लेबल में अपना नाम अवश्य लिखें.
=====================================================
3- लेख की विधा जैसे व्यंग्य, हास्य कविता, जोक्स आदि लिखें.
=====================================================
4- तदुपरांत अपने पोस्ट/लेख के विषय का सन्दर्भ अपने-अनुसार लिखें.
=====================================================
*************************************************************
हास्य व्यंग ब्लॉगर्स असोसिएशन की सदस्यता लेने के लिए यहा क्लिक करे