मंच पर सक्रिय योगदान न करने वाले सदस्यो की सदस्यता समाप्त कर दी गयी है, यदि कोई मंच पर सदस्यता के लिए दोबारा आवेदन करता है तो उनकी सदस्यता पर तभी विचार किया जाएगा जब वे मंच पर सक्रियता बनाए रखेंगे ...... धन्यवाद   -  रामलाल ब्लॉग व्यस्थापक

शनिवार, 18 जून 2011

राजनेता - एक परिभाषा अंतस से (^_^)


राजनेता , जैसे कि नाम से ही प्रतीत होता होता हैं |
 जन पे जबरन राज़ करने वाला राजनेता होता हैं ||



राजनेताओं की करतूतों पे एक बारगी ,
काला कौवा भी शरमा जायें |
लगा दे इनके इल्ज़ाम इस धरती पे, 
तो ये फट जाए , भूचाल आ जाए ||

साँप को पूछो नेता को देखकर
 भाग गए क्यूँ  आप | 
कहीं मुझे न काट ले रोकर बोले साँप  ||

जहर तो इनमें इतना भरा की 
टॉइलेट पे थूके तो 'हारपिक" से ज्यादा साफ़ होता हैं |
डाल दें किसी पे बुरी नज़र तो बंदा खड़े खड़े ही खाक होता है ||

राजनेता यारों ये गज़ब के होते हैं |
रात को कसम बाप की खाएं तो 
अगली सुबह तक पड़ोसी शमशान में होते हैं ||


एक बार एक राजनेता के घर का कुत्ता 
राजनीतिक माहौल से ऊब गया |
और निकला , घर से बाहर 
शहर के गंदे नाले मैं जाकर डूब गया ||
आसपास के कुत्तों ने उसे निकाला ,
और डूबने का कारण पूछा 
कुत्ता रोते हुए बोला ,
अब और ज़ुल्म हम सह नहीं सकते |
चाहे कुछ भी हो जाए 
एक घर में  दो कुत्ते अब रह नहीं सकते  ||


|| मनसा ||




10 टिप्पणियाँ:

बहुता ही मजेदार लिखा है .....

संभवतः यह इस मंच पर आप की पहली रचना है .... स्वागत है आप का ....
शुभकामनाए

जहर तो इनमें इतना भरा की
टॉइलेट पे थूके तो 'हारपिक" से ज्यादा साफ़ होता हैं |

The Best..!! Thanks, and wellcome to Hasy-Vyang

एक घर में दो कुत्ते अब रह नहीं सकते बहुत बढ़िया

राजनेताओं के बारे मैं अच्छा लिखा है

zi aap logo ka bahut bahut aabhar :)

kabhi tehlate tehlate http://creationsofmansa.blogspot.com par bhi aaiye
or waha ki posto par bhi commnet karke hausla afzai ki kripa kiziye (^_^)

टॉइलेट पे थूके तो 'हारपिक" से ज्यादा साफ़ होता हैं |

आखिर नेता का जहर है भाई !

एक टिप्पणी भेजें

कृपया इन बातों का ध्यान रखें : -
***************************
***************************
1- लेख का शीर्ष अवश्य लिखें.
=====================================================
2- अपनी पोस्ट लिखते समय लेबल में अपना नाम अवश्य लिखें.
=====================================================
3- लेख की विधा जैसे व्यंग्य, हास्य कविता, जोक्स आदि लिखें.
=====================================================
4- तदुपरांत अपने पोस्ट/लेख के विषय का सन्दर्भ अपने-अनुसार लिखें.
=====================================================
*************************************************************
हास्य व्यंग ब्लॉगर्स असोसिएशन की सदस्यता लेने के लिए यहा क्लिक करे