मंच पर सक्रिय योगदान न करने वाले सदस्यो की सदस्यता समाप्त कर दी गयी है, यदि कोई मंच पर सदस्यता के लिए दोबारा आवेदन करता है तो उनकी सदस्यता पर तभी विचार किया जाएगा जब वे मंच पर सक्रियता बनाए रखेंगे ...... धन्यवाद   -  रामलाल ब्लॉग व्यस्थापक

गुरुवार, 14 अप्रैल 2011

हम 15 अंश से उत्तर की तरफ मुड नही सकते कयोंकि ....



निचे दिया हुआ 1995 में अमेरीकन समुद्री जहाज पर तैनात अधिकारी और कॅनेडीयन अधिकारी

के बीच देर रात हुवा संवाद है --

कॅनेडीयन अधिकारी (लाऊडस्पिकर पर ) - दुर्घटना से बचनेके लिए कृपया अपना जहाज

15 अंश दक्षिण की तरफ मोड़िये

अमेरीकन अधिकारी (लाऊडस्पिकर पर) - दुर्घटना से बचनेके लिए आप ही कृपया अपना

जहाज 15 अंश उत्तर की तरफ मोड़िये

कॅनेडीयन अधिकारी (लाऊडस्पिकर पर ) - नही यह मुमकिन नही, दुर्घटना से बचनेके लिए

आपको ही अपना जहाज 15 अंश दक्षिण की तरफ मोडना पडेगा।

अमेरीकन अधिकारी (लाऊडस्पिकर पर) - मै अमेरीकन नेवी जहाज का कप्तान बोल रहा हूं।

मै फिर से बोल रहा हूं की तुम्हारा जहाज 15 अंश उत्तर की तरफ मोडो।

कॅनेडीयन अधिकारी (लाऊडस्पिकर पर ) - नही, मै फिर से बोल रहा हूं की आप आपका जहाज

15 अंश दक्षिण की तरफ मोड़िये।

अमेरीकन अधिकारी (लाऊडस्पिकर पर) - यह अमेरिकन प्लेन कॅरीयर यूएस लिंकन जहाज है,

अमेरीकन नेवी में यह दुनिया में दुसरा सबसे बडा जहाज है. और हमारे पास तीन बडे बडे

विनाशकारी रॉकेट्स, पांच बारुद से भरे हूए प्लेन्स और उसके अतिरिक्त बहुत सारे हथियार है।

और इस जहाज का मै कॅप्टन हूं। मै तुम्हे ऑर्डर और चेतावनी देता हूं की आप अपना जहाज

तुरंत 15 अंश उत्तरकी तरफ मोड़ो अन्यथा हम अपना जहाज बचाने के लिए कडी से कडी

कार्यवाही करेंगे।

कॅनेडीयन अधिकारी (लाऊडस्पिकर पर ) - हम 15 अंश से उत्तर की तरफ मुड नही सकते

क्योंकी यह एक लाईट हाउस है

5 टिप्पणियाँ:

बहुत अच्छे ,,

अमेरिका से टक्कर

बहुत बढ़िया , ऐसे ही इस मंच पर अच्छा लेखन कार्य करते रहें

बहुत बढ़िया , हमारी पोस्ट भी पढ़ें

एक टिप्पणी भेजें

कृपया इन बातों का ध्यान रखें : -
***************************
***************************
1- लेख का शीर्ष अवश्य लिखें.
=====================================================
2- अपनी पोस्ट लिखते समय लेबल में अपना नाम अवश्य लिखें.
=====================================================
3- लेख की विधा जैसे व्यंग्य, हास्य कविता, जोक्स आदि लिखें.
=====================================================
4- तदुपरांत अपने पोस्ट/लेख के विषय का सन्दर्भ अपने-अनुसार लिखें.
=====================================================
*************************************************************
हास्य व्यंग ब्लॉगर्स असोसिएशन की सदस्यता लेने के लिए यहा क्लिक करे