मंच पर सक्रिय योगदान न करने वाले सदस्यो की सदस्यता समाप्त कर दी गयी है, यदि कोई मंच पर सदस्यता के लिए दोबारा आवेदन करता है तो उनकी सदस्यता पर तभी विचार किया जाएगा जब वे मंच पर सक्रियता बनाए रखेंगे ...... धन्यवाद   -  रामलाल ब्लॉग व्यस्थापक

रविवार, 10 अप्रैल 2011

!!!!!!! हाय हिंदी !!!!!!!


हिंदी सचिवालय के एक अंक में प्रकीशित श्री दोहरे जी की कविता – आपके समक्ष रख रहा हूँ.

हाय हिंदी !!!!!

        एक हिंद वासी सज्जन की हिंदी देख,
       मैं हो गया मोहित,
       जब उन्होंनें, हवा में अपने हाथों को लहराया,
       और अपनी जोरदार आवाज में फरमाया।

               Ladies and Gentlemen,
               India हमारा country है,
       हम सब इसके citizen हैं,
       हिंदी बोलना हमारी duty है,

       पर बेचारी हिंदी की किस्मत ही फूटी है,
       आज कल की new generation,
       जब भी मुँह खोलती है,
               Only and only अंग्रेजी में ही बोलती है,
       हिंदी की सभ्यता को अँग्रेजियत पर तौलती है,
       यह very wrong है।

       यह हिंदी हमारी मातृभाषा है,
       हमें अपने daily life में,
       हिंदी language को अपनाना है,
               हिंदी को World wide फैलाना है,
               Only and Only then,
       भारत माँ के सपने होंगे सच।
               
              Thank you very much.
                 …………………………………….

4 टिप्पणियाँ:

आज कल के हालातों पर तीक्षण ब्यंग| धन्यवाद|

एक्स्ट्रीमली सुन्दर आलेख। मुझे लगता है यो हैव गॉट आयडिया।

सही कहा है कविता में - हिन्दी की ऐसी ही दुर्दसा है वो अपने ही देश मे

बड़े दुख की बात है नहीं, नहीं ... इट्स वेरी बेड

सर्वश्री गजेन्द्र सिंह जी, किलर झपाटा जी एवं श्री Patali-The-Village,

प्ररेणात्मक प्रोत्साहन हेतु आप सबका हार्दिक आभार,
बहुत बहुत धन्यवाद,

तुम अगर साथ देने का वादा करो, मैं बहारों की महफिल सजाता रहूँ...
तुम मुझे देख कर मुस्कुराते रहो, मैं तुम्हें देख कर गीत गाता रहूँ.

एम.आर.अयंगर. 09979599077 एवं 08000556936

एक टिप्पणी भेजें

कृपया इन बातों का ध्यान रखें : -
***************************
***************************
1- लेख का शीर्ष अवश्य लिखें.
=====================================================
2- अपनी पोस्ट लिखते समय लेबल में अपना नाम अवश्य लिखें.
=====================================================
3- लेख की विधा जैसे व्यंग्य, हास्य कविता, जोक्स आदि लिखें.
=====================================================
4- तदुपरांत अपने पोस्ट/लेख के विषय का सन्दर्भ अपने-अनुसार लिखें.
=====================================================
*************************************************************
हास्य व्यंग ब्लॉगर्स असोसिएशन की सदस्यता लेने के लिए यहा क्लिक करे