मंच पर सक्रिय योगदान न करने वाले सदस्यो की सदस्यता समाप्त कर दी गयी है, यदि कोई मंच पर सदस्यता के लिए दोबारा आवेदन करता है तो उनकी सदस्यता पर तभी विचार किया जाएगा जब वे मंच पर सक्रियता बनाए रखेंगे ...... धन्यवाद   -  रामलाल ब्लॉग व्यस्थापक

सोमवार, 25 अप्रैल 2011

नेता है तो देश है..!!

नेता है तो देश  है..!!




(courtesy Google Images)


नेता नेता क्या करता है, नेता है तो देश  है..!!
छद्म छलावा, रूप निराला,क्यों करता अंदेश* है? (संदेह)*

 
क्यों करता अंदेश* है?मौज उड़ा ले,जश्न मना ले,
नानी तेरी मर गई क्या, फटीं हुई क्यों  ड्रेस है?
नेता नेता क्या करता है, नेता है तो देश  है..!!


फटीं हुई क्यों ड्रेस है,पहन साड़ी,खादी पहन,
नहीं तो तु,बर्बादी पहन,तेरे नाम संदेश है..!!
नेता नेता क्या करता है, नेता है तो देश  है..!!


तेरे नाम संदेश है,गांधी बेच दिया,नेहरू बेचा,
तु  है बाक़ी,तु  भी आजा,क़ीमत राशि कैश  है..!!
नेता  नेता  क्या  करता है, नेता है तो देश  है..!!


क़ीमत राशि कैश है,बिका नहीं तो,रह जायेगा,
जो  मिले  अमृत  बराबर,किस्मत तेरी ऐश है..!!
नेता  नेता  क्या  करता  है, नेता है तो देश  है..!!

 
किस्मत तेरी ऐश है,कल बिका तो ज़हर बराबर,
देख ले अपनी  ओर  ज़रा, लगता तु दरवेश है..!!
नेता  नेता  क्या  करता  है, नेता  है  तो देश  है..!!

 
लगता  तु  दरवेश है, भूखों मरेगा,कष्ट सहेगा,
मस्त हो जा, भ्रष्ट हो जा, हमें देता क्यों ठेस है..!!
नेता  नेता  क्या  करता  है, नेता है तो देश  है..!!
छद्म  छलावा, रूप निराला, करता क्यों संदेह है?


मेरा ब्लॉगः-
http://mktvfilms.blogspot.com/2011/04/blog-post_25.html
मार्कण्ड दवे । दिनांक-२५-०४-२०११.

7 टिप्पणियाँ:

अच्छी कविता लिखी है , आभार

बहुत ही बढ़िया कविता लिखी है

पहेली - १ (परिणाम) (दिलवाड़ा टेम्पल , माउन्ट आबू , राजस्थान)

क़ीमत राशि कैश है,बिका नहीं तो,रह जायेगा,
जो मिले अमृत बराबर,किस्मत तेरी ऐश है..!!
नेता नेता क्या करता है, नेता है तो देश है..!!

सही बात

एक टिप्पणी भेजें

कृपया इन बातों का ध्यान रखें : -
***************************
***************************
1- लेख का शीर्ष अवश्य लिखें.
=====================================================
2- अपनी पोस्ट लिखते समय लेबल में अपना नाम अवश्य लिखें.
=====================================================
3- लेख की विधा जैसे व्यंग्य, हास्य कविता, जोक्स आदि लिखें.
=====================================================
4- तदुपरांत अपने पोस्ट/लेख के विषय का सन्दर्भ अपने-अनुसार लिखें.
=====================================================
*************************************************************
हास्य व्यंग ब्लॉगर्स असोसिएशन की सदस्यता लेने के लिए यहा क्लिक करे